सिलीगुड़ी: स्वयंसेवी संस्था सिनी की गर्भावस्था के दौरान यानी 270 तथा शिशु के लालन -पालन के 730 दिन विशेष स्वास्थय सेवा व जागरूकता अभियान छेड़ेगी.
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने प्रतिवर्ष तीन लाख अनुदान देने की घोषणा की है. विधायक ने बताया गर्भावस्था में जननी को खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
साथ ही देश में हर दो में से एक बच्च कुपोषण का शिकार है. इन बच्चों को सही पोषण मिले, इसके लिए सिनी अपनी सेवा देगी. हम इस कार्य में जितना हो सके योगदान करेंगे.