Advertisement
सभी सरकारी व निजी बैंक रहे बंद
ग्राहकों को हुई परेशानी सिलीगुड़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा आहूत बैंक हड़ताल का सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में भारी असर देखने को मिला. सिलीगुड़ी में सरकारी तथा गैर सरकारी सभी बैंक बंदर रहे. इस वजह से ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम […]
ग्राहकों को हुई परेशानी
सिलीगुड़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा आहूत बैंक हड़ताल का सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में भारी असर देखने को मिला. सिलीगुड़ी में सरकारी तथा गैर सरकारी सभी बैंक बंदर रहे. इस वजह से ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम भी बंद थे.
दूसरी तरफ, विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन को लेकर बैंकों के सामने धरना दिया. ज्वाइंट फोरम के संयुक्त संयोजक लक्ष्मी महतो ने कहा कि केंद्र सरकार से बैंक कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने व विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार बातचीत की गयी है, लीेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
इस मुद्दे को लेकर 12 नवंबर को भी बैंक बंद का आह्वान किया गया था. उस बंद के बावजूद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद भी क्रमवार देश के चारों भागों में बैंक बंद का आह्वान करना पड़ा. दो दिसंबर को दक्षिण भारत तथा तीन दिसंबर को उत्तर भारत में बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया था. गुरुवार को सभी पूर्वी राज्यों में बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया था. उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, सिक्किम सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों व अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में भी सभी बैंकों के बंद रहने का दावा किया. उन्होंने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो मार्च में लगातार आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement