23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगिंग बारों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के तमाम सिंगिंग तथा हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. यह दिशा-निर्देश एसीपी मानवेन्द्र सिंह ने जारी किया है. वह आज यहां विभिन्न सिंगिंग बार मालिकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के अभी भी कई सिंगिंग बार और हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरे […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के तमाम सिंगिंग तथा हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. यह दिशा-निर्देश एसीपी मानवेन्द्र सिंह ने जारी किया है. वह आज यहां विभिन्न सिंगिंग बार मालिकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के अभी भी कई सिंगिंग बार और हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं.

जहां ऐसे कैमरे नहीं लगे हैं वहां यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा हर बार मालिकों को प्रत्येक दिन बार में आने वाले ग्राहकों की सूची पुलिस को उपलब्ध करानी पड़ेगी. ऐसा नहीं करने वाले बार मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सिंगिंग बारों में गाना गाने वाली लड़कियों की भी विस्तृत जानकारी पुलिस ने मांगी है. अब तक बार मालिक गाना गाने वाली लड़कियों के संबंध में कोई भी जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करायी थी. अब ऐसा किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है.

इसके अलावा सभी बार मालिकों को निर्धारित समय रात के 11 बजे बार बंद करने की भी हिदायत दी गई है. आज की बैठक में सिलीगुड़ी में विभिन्न सिंगिंग बारों एवं हुक्का बारों के मालिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें