22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामघाट मामला: भाजपा ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

सिलीगुड़ी: भाजपा ने रामघाट विवाद पर शीघ्र ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. भाजपा ने कहा है कि सिलीगुड़ी के तमाम राजनीतिक दलों को बुलाकर विचार-विमर्श के बाद ही रामघाट के मामले में सरकार को आगे कोई फैसला करना चाहिए. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने आज एक विशेष बातचीत के दौरान […]

सिलीगुड़ी: भाजपा ने रामघाट विवाद पर शीघ्र ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. भाजपा ने कहा है कि सिलीगुड़ी के तमाम राजनीतिक दलों को बुलाकर विचार-विमर्श के बाद ही रामघाट के मामले में सरकार को आगे कोई फैसला करना चाहिए.

भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने आज एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि रामघाट की स्थिति उतनी भयावह नहीं होती, जितनी भयावह अभी है. उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को जिम्मेदार ठहराया. श्री दास ने बताया कि गौतम देव की जिद की वजह से एक छोटा सा मामला इतना बड़ा हो गया है.

आज हालत यह है कि वार्ड नंबर पांच स्थित रामघाट इलाके के लोग आतंकित हैं. विद्युत शवदाह गृह हेतु विद्युत चूल्हे के निर्माण को लेकर विवाद ने इतना गंभीर रूप धारण कर लिया कि हिंसा जैसी घटनाएं भी हुईं. अगर पहले ही स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करके इस मुद्दे के समाधान की कोशिश की जाती, तो कोई न कोई हल निकल आता. उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी जोर-जबरदस्ती के जरिये ही काम करना चाहती है. सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं, पूरे पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है. तृणमूल नेताओं को जनता की कोई चिंता नहीं है.

पुलिस तथा प्रशासन की मदद से जोर-जबरदस्ती के द्वारा भी काम को पूरा कराना चाहते हैं. श्री दास ने आगे कहा कि जिस समय मंत्री विद्युत शवदाह चूल्हे के निर्माण हेतु शिलान्यास करने रामघाट गये थे, उसी समय स्थिति बिगड़ गई. तब स्थानीय लोगों ने शिलान्यास का विरोध किया था. मंत्री ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए कुछ स्थानीय लोगों को बुलाया था और उनकी पिटायी शुरू कर दी. महानंद मंडल सहित कई लोगों की मंत्री ने पिटायी की. न केवल इन लोगों की पिटायी हुई, बल्कि इन्हीं लोगों के खिलाफ पुलिस ने भी कार्रवाई की. दूसरी ओर मंत्री गौतम देव के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में एफआइआर दर्ज कराये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब से ही रामघाट इलाके के लोगों के मन में असंतोष है. श्री दास ने आगे कहा कि रामघाट इलाके में विद्युत शवदाह चूल्हे के निर्माण से परेशानी और प्रदूषण होने की आशंका जो व्यक्त की जा रही है, वह सही है. भले ही रामघाट में पहले से ही श्मशान घाट हो, लेकिन वहां अंत्येष्टि का काम काफी कम होता है.

सिर्फ मारवाड़ी समाज के कुछ लोग ही अपने प्रियजनों की लकड़ी से अंत्येष्टि के लिए वहां जाते हैं. लेकिन एक बार जब विद्युत शवदाह चूल्हे का निर्माण हो जायेगा, तो वहां नियमित रूप से अंत्येष्टि होगी. रामघाट का इलाका घनी आबादी वाला इलाका है और इसका सीधा असर वहां रह रहे लोगों पर होगा. उन्होंने मंत्री गौतम देव पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस में न केवल गौतम देव, बल्कि आराबुल इस्लाम, रंजनशील शर्मा जैसे लोग हैं, जो पश्चिम बंगाल की सभ्यता और संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

एक प्रश्न के उत्तर में श्री दास ने आगे कहा कि आने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में उनकी पार्टी रामघाट को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनायेगी. उन्होंने इसके साथ ही मंत्री गौतम देव की गिरफ्तारी की भी मांग की. उन्होंने कहा कि महानंद मंडल तथा कुछ अन्य लोगों की जब मंत्री ने पिटायी की थी, तभी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा ने एडीसीपी को एक ज्ञापन दिया था. तब से लेकर अब तक करीब दो महीने से भी अधिक का समय बीत चुका है, मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें