17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ भड़की भाजपा, कहा हिंसा नहीं, शांति चाहिए

सिलीगुड़ी: आज भाजपा ने सिलीगुड़ी में हिंसा नहीं, शांति चाहिए का नारा दिया. पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ फिर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गये. उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट पर जमकर हंगामा किया. सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. कमिश्नरेट का घेराव किया गया. साथ ही पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भी […]

सिलीगुड़ी: आज भाजपा ने सिलीगुड़ी में हिंसा नहीं, शांति चाहिए का नारा दिया. पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ फिर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गये. उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट पर जमकर हंगामा किया.

सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. कमिश्नरेट का घेराव किया गया. साथ ही पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. भाजपा की महिला विंग सिलीगुड़ी जिला मोरचा, भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई व युवा मोरचा के संयुक्त बैनर तले स्थानीय बाघाजतिन पार्क से विशाल प्रतिवाद रैली निकाली गयी.

शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया गया. मल्लागुड़ी स्थित पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पर पहुंचकर रैली घेराव तब्दील हो गया और भाजपाइयों ने पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ जमकर बवाल काटा. भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथींद्र बोस, महासचिव नंदन दास, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बापी पाल, उपाध्यक्ष राजीव मिश्र, कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए युवा नेता कन्हैया पाठक, अमित जैन, अभिजीत राय चौधरी, छात्र नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में महिला नेत्रियों की एक प्रतिनिधि दल ने पुलिस आयुक्त जग मोहन को ज्ञापन भी सौंपा गया. भाजपाइयों ने पुलिस अधिकारी से साफ कहा कि शहर में पुलिसिया जुल्मबाजी व अत्याचार बंद की जाये. महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें. भाजपाइयों ने पुलिस को शासक दल के इशारे पर न नाचने की नसीहत देते हुए कहा कि तृणमूल की आतंक के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाइ करें. रथींद्र बोस ने कहा कि भाजपाइयों पर तृणमूल बार-बार जानलेवा हमला कर रही है, भाजपा के पार्टी कार्यालयों को निशाना बनाकर तोड़-फोड़ किया जा रहा है.

विभिन्न थानों में तृणमूल के तथाकथित गुंडे वाहिनीयों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस तृणमूल के आरोपियों को पकड़ने से कतरा रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपाई इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. पुलिस आयुक्त जगमोहन ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें