22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के 50 परिवारों को मंत्री ने दिया आरएसबीवाइ हेल्थ कार्ड

सिलीगुड़ी: केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) का हेल्थ कार्ड आज पहली बार उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के 50 परिवारों को दिया. वार्ड नंबर 34 के सूर्यसेन कॉलोनी में आयोजित एक समारोह के दौरान मंत्री ने पहले चरण के तहत कुल 50 हेल्थ कार्ड इन परिवारों के मुखिया को […]

सिलीगुड़ी: केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) का हेल्थ कार्ड आज पहली बार उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी के 50 परिवारों को दिया.

वार्ड नंबर 34 के सूर्यसेन कॉलोनी में आयोजित एक समारोह के दौरान मंत्री ने पहले चरण के तहत कुल 50 हेल्थ कार्ड इन परिवारों के मुखिया को सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हेल्थ कार्ड का फायदा सिलीगुड़ी निगम क्षेत्र के करीब 22.500 परिवारों को मिलेगा. जल्द ही इन परिवारों को भी यह कार्ड मुहैया करा दी जायेगी.

कार्डधारी परिवार के पांच सदस्यों में किसी के भी बीमार पड़ने पर अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा होगी. सिलीगुड़ी में इसकी सुविधा सरकारी अस्पतालों के अलावा 12 गैर-सरकारी अस्पतालों (नर्सिग होम) में भी कार्डधारी परिवार इलाज करा सकेंगे. समारोह के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम की चेयरपर्सन आर विमला, निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भूटिया, एसडीओ डॉ दीपप प्रिया पी. व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें