23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद आदर्श ग्राम की अहलूवालिया ने डाली नींव, हाथीघीसा ग्राम पंचायत को लिया गोद

सिलीगुड़ी: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलूवालिया ने आज सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत हाथीघीसा ग्राम पंचायत में भूमि पूजन कर गांव को गोद लिया और सांसद आदर्श ग्राम के विकास की नींव डाली. इस मौके पर आयोजित समारोह में भारी तादाद में ग्रामवासी भी शामिल […]

सिलीगुड़ी: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलूवालिया ने आज सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत हाथीघीसा ग्राम पंचायत में भूमि पूजन कर गांव को गोद लिया और सांसद आदर्श ग्राम के विकास की नींव डाली. इस मौके पर आयोजित समारोह में भारी तादाद में ग्रामवासी भी शामिल हुए.

इस दौरान अहलूवालिया हाथीघीसा को पूरे देश में सवरेत्त्म आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया. ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजने,गुड गर्वनेंस बनाने, गांव में नेटर्व्िक ग फेसिलिटी, वाइफाइ कनेक्शन से जोड़ने व प्रत्येक घरों में शोचालय बनाने का वादा किया वही गांव की महिलाओं, युवती व बच्चियों को सुरक्षा देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम की महिलाएं, युवतियां स्वनिर्भर एवं शक्तिशाली होंगी.

अपराधियों के साथ खुद लड़ने में सक्षम होंगी. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री खुद एक महिला हो और उनके नेता-मंत्री अपने कार्यकर्ताओं को, तृणमूल विरोधी मां-बहनों के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले बयान देते हो, वैसे राज्य में महिलाएं कभी सुरक्षित नहीं रह सकती, लेकिन अहलुवालिया ने अपने क्षेत्र में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को न छोड़ने का आश् वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें