सेना द्वारा नाका चेकिंग
सिलीगुड़ी : आज सिलीगुड़ी के निकट सुकना के पास डागापुर के पंचनई स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर अचानक सेना द्वारा नाका चेकिंग किये जाने से पर्यटक व यात्री आतंकित हो उठे. आज सुबह से ही सिलीगुड़ी-सुकना के रास्ते दाजिर्लिंग-मिरिक व अन्य पार्वत्य इलाकों में जाने वाले वाहनों की सेना के जवानों द्वारा जांच पड़ताल करते देखा गया. मौके पर मौजूद सैन्य अधिकारियों ने नाका चेकिंग की वजह मीडिया को बताने से साफ इंकार कर दिया.
वही सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूटीन चेकिंग के तहत समय-समय पर ही सेना के जवानों द्वारा वाहनों की जांच-पड़ताल की जाती है. दूसरी ओर सेना के एक अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित न किये जाने की शर्त पर बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल में कभी भी विस्फोट की घटना घटित हो सकती है. इसी के मद्देनजर सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल के सभी इलाकों एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर चेकिंग शुरू की गई है और सतर्कता बढ़ायी गयी है.