Advertisement
हथियार समेत दो गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : असम पुलिस ने आगAेयास्त्रों के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. शनिवार शाम नीचले असम के चिरांग जिले के ढालीगांव इलाके से गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम उमेश कामी (23) व गणोश छेत्री (53) है. उमेश कामी अलीपुरद्वार जिले के वीरपाड़ा के लंकापाड़ा व गणोश छेत्री असम के बक्सा जिले के मसलपुर […]
जलपाईगुड़ी : असम पुलिस ने आगAेयास्त्रों के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. शनिवार शाम नीचले असम के चिरांग जिले के ढालीगांव इलाके से गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम उमेश कामी (23) व गणोश छेत्री (53) है. उमेश कामी अलीपुरद्वार जिले के वीरपाड़ा के लंकापाड़ा व गणोश छेत्री असम के बक्सा जिले के मसलपुर का रहनेवाला है.
ये लोग एक स्कॉर्पियों गाड़ी (डब्ल्यूबी 74 एस 4788)में आगAेयास्त्र लाद कर ले जा रहे थे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी का यह नंबर सिलीगुड़ी का है.असम पुलिस सूत्रों के अनुसार आग्नेयास्त्रों को नागालैंड से दाजिर्लिंग ले जाया जा रहा था. शनिवार शाम सात बजे के आसपास असम के चिरांग जिले के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक स्कोर्पियों गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी. वाहन की गतिविधि पर शक होने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रोकी गयी.
इसके बाद असम पुलिस ने वाहन का पीछा किया व वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन से एक अत्याधुनिक राइफ ल, पांच अत्याधुनिक पिस्तौल व कुछ गोली बरामद हुए. दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गये. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि नागालैंड से इन हथियारों को दाजिर्लिंग ले जाकर किसी आतंकी संगठन तक पहुंचाना था. चिरांग जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने बताया कि इस मामले को लेकर बंगाल पुलिस के साथ संपर्क कर रहे हैं. रविवार को दोनों को बोंगाईगांव अदालत में पेश किया गया व पूछताछ के लिए फिर से पुलिस रिमांड में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement