12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनेजर सहित पांच गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थानांतर्गत मिलन पल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी के कार्यालय से 20 लाख रुपये की चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उस कार्यालय के कर्मचारियों ने ही मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था. इस सिलसिले में […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थानांतर्गत मिलन पल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी के कार्यालय से 20 लाख रुपये की चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उस कार्यालय के कर्मचारियों ने ही मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था. इस सिलसिले में कंपनी के ब्रांच मैनेजर एवं एक महिला कर्मचारी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की यह घटना गुरुवार देर रात को घटी थी.
बगैर ताला तोड़े चोरी की इतनी बड़ी घटना को लेकर पुलिस को पहले से ही उस कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों पर शक था. इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने बताया कि कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रशांत घोष तथा सेल्स एक्जीक्यूटिव निर्मल सरकार ने सिक्योरिटी गार्ड मकबूल हुसैन के साथ मिल कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में कंपनी की एक महिला कर्मचारी मधुरिमा चौधरी एवं एसिसटेंट कैशियर देवाशीष सरकार भी शामिल हैं. जगमोहन ने आगे बताया कि तीन लोगों ने मिल कर चोरी की योजना बनायी थी. प्रशांत घोष कार्यालय बंद करने के समय अंदर ही रह गया था.
बाकी लोग बाहर से ताला लगा कर चले गये थे. इस बीच इन लोगों ने जो साजिश रची थी, उसके अनुसार, दो तल्ला स्थित कार्यालय की खिड़की से एक रस्सी पहले ही नीचे तक लगा दी गयी थी. रात में मौका पाकर 22 लाख रुपये लेकर प्रशांत घोष नीचे आ गया. इस सारे पैसे को उसने न्यू जलपाईगुड़ी स्थित अपनी ससुराल में रख दिया. पहले 20 लाख रुपये चोरी होने की बात ही सामने आयी थी. बाद में कंपनी की ओर से दर्ज एफआइआर में 22 लाख रुपये चोरी होने की घटना की जानकारी दी गयी. जगमोहन ने बताया कि पुलिस को पहले से ही कर्मचारियों पर शक था. उन लोगों को पकड़ कर कड़ी पूछताछ की गयी. उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. ब्रांच मैनेजर प्रशांत घोष तथा मधुरिमा चौधरी सिलीगुड़ी की रहनेवाली है.
सेल्स एग्जिक्यूटिव निर्मल सरकार साहूडांगी, जबकि एसिसटेंट कैशियर देवाशीष सरकार शक्तिगढ़ का रहनेवाला है. सिक्योरिटी गार्ड मकबूल हुसैन का घर राजगंज है. जगमोहन ने आगे बताया कि चोरी की इस घटना के बाद 12 लाख रुपये पांचों ने आपस में बांट लिये हैं. बाकी 10 लाख रुपये एनजेपी स्थित प्रशांत की ससुराल से बरामद कर लिया गया है. इन सभी को रिमांड पर लेकर बाकी बचे 12 लाख रुपये का भी पुलिस पता लगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें