10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड न मिलने पर भड़के परीक्षार्थी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर ब्वायज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का पंजीकरण न होने व एडमिट कार्ड न मिलने पर परीक्षार्थी सोमवार को भड़क उठे और स्कूल के नजदीक जलपाईगुड़ीमोड़ पर सड़क पर उतर कर राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर ब्वायज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का पंजीकरण न होने व एडमिट कार्ड न मिलने पर परीक्षार्थी सोमवार को भड़क उठे और स्कूल के नजदीक जलपाईगुड़ीमोड़ पर सड़क पर उतर कर राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर दिया.

हाइवे जाम की खबर मिलने के साथ ही सिलीगुड़ी थाना के पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने एक न सुनी और अपने प्रदर्शन पर डटे रहे. बाद में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को हस्तक्षेप के लिए मजबूर होना पड़ा और एसडीओ डॉक्टर दीप प्रिया पी को फोन कर मामला सुलझाने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर डिप्टी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों को मामला जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. उन्होंने छात्रों से कहा कि आगामी 6 नवंबर को एसडीओ के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होगी जिसमें स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ जिला स्कूल निरीक्षक (डीआइ) भी मौजूद होंगे. प्रदर्शनकारी छात्रों में बारहवीं कक्षा के रेहान दास ने कहा कि एडमिड कार्ड अब तक नहीं मिला है. परीक्षा में कैसे बैठे, इसकी चिंता सता रही है. इसके साथ ही ग्यारहवीं के कमल कुमार दास व स्वपन सरकार ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकरण फार्म जमा देने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी, जो स्कूल ने अब तक जमा ही नहीं लिया.

वही नौवीं के सोनू रजक का कहना था कि रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पायेगा. छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के मनमानी के कारण 400 से अधिक परीक्षार्थी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा से वंचित हो जायेंगे और उनका भविष्य अधर में लटक जायेगा. वही परीक्षार्थियों के भविष्य को लेकर भाजपाइयों ने भी काफी चिंता व्यक्त की है. भाजपा की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोरचा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के महासचिव राजीव मिश्र ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन की मनमानी चलने नहीं दी जायेगी. मिश्र ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए गैर कानूनी ढंग से हेडमास्टर को स्कूल में नियुक्त किया है जिसका नतीजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन के प्रवक्ता सीताराम डालमिया से इन मुद्दों पर फोन पर संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें