अभियान का नेतृत्व भाजयुमो के अध्यक्ष सोनी शर्मा ने किया. दर्जनों की संख्या में युवाओं ने हाथों में झाडुं लेकर सफाई की. साथ ही बर्दवान रोड स्थित कचड़े के डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया. सोनी शर्मा ने कहा कि बर्दवान रोड पर कचड़ा फेंके जाने के कारण सड़क जाम हो जाता है.
यहां से भयंकर बदबू निकलती है. कुत्ते तथा गाय यहां मंडराते रहते हैं. उन्हाेंने कहा कि जल्द इस डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाना होगा. नहीं तो भाजयुमो जोरदार आंदोलन करेगी. सफाई अभियान में संतोष मोदक, राजु कुराबाट, बबाई सरकार, राजु प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसके साथ ही श्री छठपूजा सेवा समिति हरिओम घाट की ओर से समिति के तत्वावधान में आज हरिओम घाट पर महानंदा नदी में सफाई अभियान चलाया गया. समिति के सदस्यों ने छठ पूजा के उपरांत नदी में पड़े केला गाछ, फूल सहित अन्य कूरे-कचड़ों की सफाई की. समिति के संयोजक सोनी शर्मा तथा सचिव शंकर गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के बाद नदी फूल, फल आदियों से भर जाता है. जिससे नदी प्रदूषित होती है. इसकी प्रवाह रूक जाती है. उनहोंने कहा कि अगर सभी समिति अपने-अपने घाट की सफाई करें तो नदी की स्थिति में काफी सुधार आ जायेगी. नदी सफाई में राजु सिंह, हरेंद्र सिंह, ईश्वर साह, सुनील मंडल, रमेश दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.