सिलीगुड़ी: चंपासारी अंचल ऑफिस से लेकर मिलन मोड़ तक सड़क की दुर्दशा को देखते हुए आखिरकार उत्पल नगर तथा प्रमोदन नगर के निवासियों के धीरज का बांध टूट गया.
दोनों ही मुहल्ले के सैंकड़ों लोग दिन में लगभग 10.30 बजे प्रमोद नगर के निकट चंपासारी मुख्य सड़क पर खड़े हो गये और बेरिकेड लगा करसड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ इस सड़क के निर्माण का वादा कर रही है, लेकिन पिछले एक वर्ष से इस सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क के इस खराब हालत के कारण धूल-मिट्टी के उड़ने से आम लोगों का चलना-फिरना दुभर हो गया है.
स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गयी, लेकिन हर बार सड़क निर्माण की मंजुरी दे दी गयी है बोलकर अधिकारी अपना पलड़ा झार लेते हैं. स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि चंपासारी मोड़ से अंचल ऑफिस तक सड़क को चकाचक बना दिया गया है, जबकि अंचल ऑाफिस से लेकर मिलन मोड़ तक सड़क के काफी खराब रहने के बाद भी इसकी मरम्मत की दिशा में कभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्थानीय लोगों ने एक सप्ताह के अंदर इस सड़क के निर्माण की मांग की है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन लोगों ने आंदोलन की धमकी दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची.