Advertisement
मंत्री गौतम देव ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा
सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के विशाल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दौरा कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. श्री देव ने कहा कि इस तरह के […]
सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के विशाल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने दौरा कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. श्री देव ने कहा कि इस तरह के स्टेडियम पूरे भारत में दो-तीन जगहों पर ही है. यहां आउटडोर व इंडोर दोनों ही स्तर के स्टेडियमों व बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है. यहां फुटबॉल के अलावा लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, स्वीमिंग समेत हर खेलों का स्टेडियम बनाया जा रहा है.
साथ ही दौड़ के लिए 400 मीटर लंबे ट्रेक का भी निर्माण यहां किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का कार्य प्राय: अंतिम चरण में है. यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. खेलों के प्रति बच्चों व युवाओं में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए विभिन्न खेलों के अकादमी की भी व्यवस्था होगी. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
यहां पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग होस्टल की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण में प्राय: 100 करोड़ की लागत आयेगी. स्टेडियम के दौरे के दौरान मंत्री के साथ जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी (डीएम) पृथा सरकार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुणाल अग्रवाल के अलावा खेल अधिकारी व इंजीनियर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement