Advertisement
500 लोगों ने की थी तिथि बढ़ाने की मांग
सिलीगुड़ी : विभिन्न सरकारी बैंकों द्वारा नो रिफ्यूजल टैक्सी खरीदने हेतु फाइनेंस देने में आना-कानी करने के बाद राज्य परिवहन बोर्ड ने एक बार फिर ऑफर लेटर देने की मियाद बढ़ा दी है. ऐसा दूसरी बार किया गया है. राज्य परिवहन विभाग ने दुर्गा पूजा से पहले ही सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में […]
सिलीगुड़ी : विभिन्न सरकारी बैंकों द्वारा नो रिफ्यूजल टैक्सी खरीदने हेतु फाइनेंस देने में आना-कानी करने के बाद राज्य परिवहन बोर्ड ने एक बार फिर ऑफर लेटर देने की मियाद बढ़ा दी है. ऐसा दूसरी बार किया गया है. राज्य परिवहन विभाग ने दुर्गा पूजा से पहले ही सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में नो रिफ्यूजल टैक्सी चलाने हेतु ऑफर लेटर देने का काम शुरू किया था.
कुल 1545 लोगों को ऑफर लेटर दिये गये थे. नियमानुसार ऑफर लेटर देने की तिथि के एक महीने के अंदर टैक्सी को सड़क पर उतार देना है. लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद सिलीगुड़ी की सड़कों पर इक्का-दुक्का ही नो रिफ्यूजल टैक्सियां नजर आ रही है. राज्य परिवहन बोर्ड द्वारा मिली जानकारी अनुसार विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा नो रिफ्यूजल टैक्सी हेतु फाइनेंस देने में आना-कानी के कारण इस तरह की समस्या हो रही है.
परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य ने बताया है कि जितने लोगों ने ऑफर लेटर लिये थे उन लोगों ने विभिन्न बैंकों से फाइनेंस के लिए संपर्क किया. विभिन्न बैंकों का कहना है कि छमाही क्लोजिंग के कारण वह अभी कोई नया फाइनेंस नहीं दे सकते. ऐसी परिस्थिति में ऑफ लेटर लेने वाले लोगों में से करीब 500 लोगों ने इसकी मियाद बढ़ाने की मांग परिवहन विभाग से की थी. कल परिवहन बोर्ड की बैठक के बाद मियाद 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.
श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि राज्य सरकार के सजल धारा योजना के तहत कुल 500 आवेदकों को एक-एक लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जायेगी. जिससे कि वह आसानी से नो रिफ्यूजल टैक्सी खरीद सके. इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ रुपये बैंक में जमा भी करा दिये हैं. उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों से अपील की है कि वह लोग आसानी से नो रिफ्यूजल टैक्सी को फाइनेंस उपलब्ध करायें ताकि राज्य सरकार की यह योजना साकार हो सके. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सिलीगुड़ी में जो नो रिफ्यूजल टैक्सियां चल रही हैं उनके द्वारा यात्रियों को परेशान करने संबंधी कोई शिकायत मिली या कहीं भाड़ा जाने में आना-कानी की, तो कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही नो रिफ्यूजल टैक्सियों के लिए अलग से स्टैंड बनाया जा रहा है.
सिलीगुड़ी के साथ-साथ बागडोगरा में ऐसे स्टैंड बनाये जायेंगे. स्टैंड बनाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर को उपयुक्त जगह खोजने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में 399 कॉन्ट्रेक्ट कैरेज (सीसी) टैक्सी परमिट भी दिये जायेंगे. बोर्ड बैठक में इस बात को लेकर भी निर्णय लिया गया है. वर्ष 2012 में इस परमिट को जारी करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. सभी 399 आवेदकों को यह परमिट दिया जायेगा. इसके अलावा दाजिर्लिंग में 264 सीसी टैक्सी परमिट देने का भी निर्णय लिया गया है. इस बैठक में जीटीए के अधिकारी भी शामिल थे. इसको लेकर 11, 12 तथा 13 नवंबर को दाजिर्लिंग मोटर वाहन विभाग में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा. सिलीगुड़ी में 14 और 15 नवंबर को इस तरह के कैम्प के आयोजन का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement