Advertisement
टॉल फ्री हेल्प लाइन सेवा शुरू
सिलीगुड़ी : भारत सीमा से सटी नेपाल-भूटान सीमा की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों से ज्यादा अहम इलाकावासियों का सहयोग जरूरी है. सीमांत इलाकों में रहने वाले लोगों का अगर एसएसबी को सहयोग नहीं मिला, तो सीमा सुरक्षा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सीमा की सुरक्षा में लोगों से […]
सिलीगुड़ी : भारत सीमा से सटी नेपाल-भूटान सीमा की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों से ज्यादा अहम इलाकावासियों का सहयोग जरूरी है. सीमांत इलाकों में रहने वाले लोगों का अगर एसएसबी को सहयोग नहीं मिला, तो सीमा सुरक्षा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सीमा की सुरक्षा में लोगों से हमेशा एसएसबी को सहयोग मिले, इसके लिए एसएसबी ने भी लोगों का सामाजिक सहयोग करने का बीड़ा उठाया है. यूं तो एसएसबी पहले भी सेवामूलक काम करती आयी है, लेकिन अब एसएसबी ने इस मुहिम को और विस्तार देने का फैसला लिया है. इसके लिए एसएसबी ने 24 घंटे फ्री हेल्प लाइन सेवा की शुरूआत की है.
यह कहना है एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) बिंदेश्वर शर्मा का. वह आज रानीडांगा स्थित एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर हेड क्वार्टर के कांफ्रेंस हॉल में टेलीफोन का बटन दबाकर हेल्प लाइन सेवा की शुरूआत कर रहे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रण करने में स्थानीय लोगों के सहयोग की काफी जरूरत है, इसके लिए विभिन्न तरीकों से स्थानीय लोगों को एसएसबी के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं उनके साथ जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने सीमा पार नेपाल में आतंकी गतिविधि की बात स्वीकारी और इसपर चिंता जताई, लेकिन इस पर विस्तृत बयानबाजी करने से साफ इंकार कर दिया. हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के दौरान एसएसबी के आइजी कुलदीप सिंह समेत कई आलाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement