सिलीगुड़ी: प्रेमिका के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसमें प्रेमिका की ही अश्लिील फोटो पोस्ट करने के आरोप में सिलीगुड़ी की पुलिस ने खालपाड़ा इलाके से रोहित जायसवाल (24) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार युवक चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2014 को सिलीगुड़ी की रहनेवाली एक लड़की ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने तथा उसमें उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का एक मामला सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराया था.
उसके बाद से पुलिस ने इस मामले को आगे की जांच के लिए साइबर क्राइम विंग को सौंप दिया. उसके बाद से ही इस विंग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गये थे. बाद में पता चला कि उस लड़की के पूर्व प्रेमी ने ऐसी हरकत की है. तमाम सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया. आज उसकी सिलीगुड़ी अदालत में पेशी हुई, जहां से उसे तीन दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने उसके साथ धोखा किया. वह उसको छोड़ कर किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम करने लगी. इसी वजह से उसने उसकी अश्लील तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया.