28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकने में लगे नेता

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्थित रामघाट में विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद को लेकर सिलीगुड़ी में राजनैतिक पारा बेहद गरम हो गया है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव जब यहां विद्युत […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्थित रामघाट में विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद को लेकर सिलीगुड़ी में राजनैतिक पारा बेहद गरम हो गया है.

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव जब यहां विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए शिलान्यास करने गये थे तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. मंत्री गौतम देव ने इस मुद्दे पर पांच लोगों को बातचीत के लिए बुलाया और आरोप है कि बातचीत के दौरान ही मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इनकी पिटायी शुरू कर दी. उसके बाद महानंद मंडल नामक एक सख्श ने मंत्री गौतम देव तथा उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में मामला दर्ज करा दिया.

दूसरी ओर मंत्री गौतम देव ने भी सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप लगाते हुए महानंद मंडल तथा अन्य लोगों के खिलाफ जवाबी मुकदमा दायर कराया. उसके बाद पुलिस ने मंत्री गौतम देव के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे महानंद मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद से ही इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जहां एक ओर अपने बचाव के लिए विपक्ष को कोस राहा है, वही दूसरी ओर विपक्ष भी पूरी तरह से हमलावर है. यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस घटना को लेकर कांग्रेस, भाजपा तथा वाम मोरचा की ओर से धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. दूसरी ओर विपक्ष के इस आक्रामक रूख से गौतम देव तिलमिलाये हुए हैं.

गौतम देव तथा उनके समर्थक नेताओं ने विपक्ष के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. मंत्री गौतम देव ने कांग्रेस नेता शंकर मालाकार पर गलत जाति प्रमाण-पत्र चुनाव आयोग में जमा कराने तथा भ्रष्टाचार के जरिये बड़े पैमाने पर धन इकट्ठा करने का आरोप लगाया है. मंत्री गौतम देव ने कहा है कि शंकर मालाकार रामघाट मामले पर आंदोलन से पहले यह बतायें कि उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से इकट़्ठा किया है. दूसरी तरफ शंकर मालाकार का भी गौतम देव पर हमला जारी है. शंकर मालाकार ने कहा है कि मंत्री गौतम देव तथा उनके समर्थक क्या थे और आज क्या हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. वह भी गौतम देव के खिलाफ बहुत कुछ कह सकते हैं. दूसरी ओर वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों में से एक माकपा का भी गौतम देव के खिलाफ हमला जारी है. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि सत्ता में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री अवैध कार्यकलापों में लगे हुए हैं. सारधा घोटाला मामले में एक के बाद एक तृणमूल नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.

इससे तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री बौखलाये हुए हैं और विपक्ष के साथ-साथ आम लोगों को भी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अशोक भट्टाचार्य के इस कथन पर गौतम देव का कहना है कि वाम मोरचा के शासनकाल में सिलीगुड़ी में कई लोगों की हत्याएं हुई हैं. अब तक इन हत्याओं का कारण तथा इनके दोषियों का कोई पता नहीं चल सका है. अशोक भट्टाचार्य पहले इसका जवाब दें. दूसरी तरफ जमानत पर छूटने के बाद महानंद मंडल को माकपा का सहारा मिल गया है. महानंद मंडल की छवि नेता की बन गई है. माकपा द्वारा आयोजित जनसभाओं में महानंद मंडल शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें