जलपाईगुड़ी : इंजीनियरिंग के छात्र के रहस्यमयी मौत से जलपाईगुड़ी शहर में सनसनी फैल गयी. घटना सोमवार की देर रात जलपाईगुड़ी शहर के गोशालामोड़ से सटे नतून ब्रीज इलाके में घटी. मृत छात्र का नाम तन्मय चक्रवर्ती है. वह जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड का रहनेवाला था. पुलिस ने इस घटना से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
मृत छात्र के परिवारवालों की ओर से जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, तन्मय बैंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष का छात्र था. दुर्गापूजा के मौके पर वह छुट्टी पर घर आया था. सोमवार रात साढ़े 10 बजे वह चार दोस्तों के साथ बाइक से घुमने गया था. उस वक्त तन्मय के घर में माता-पिता कोई नहीं थे.
रात 11 बजे के आसपास तन्मय के पिता अशोक चक्रवर्ती घर लौटे और बेटे को घर में नहीं देख कर उसके मोबाइल पर फोन किया. बेटे ने पिता को बताया कि वह थोड़ी देर में घर पहुंच जायेगा. इसके बाद और बेटे के साथ उनका संपर्क नहीं हो पाया. तन्मय के मामा तपन भट्टाचार्य ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे तन्मय के एक दोस्त ने घर पर फोन कर बताया कि तन्मय का बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया. खबर मिलते ही तन्मय के पिता व उसके परिवारवाले अस्पताल पहुंचे, उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही तन्मय की मौत हो चुकी थी.
तपन भट्टाचार्य ने बताया कि तन्मय के शरीर, हाथ व सिर पर पीछे से वार करने के निशान पाये गये. योजना बना कर तन्यम की हत्या की गयी है. दूसरी ओर दोस्तों का कहना है कि बाइक से गिर कर तन्यम की मौत हुई है. कोतवाली थाना के आइसी आशीष राय ने बताया कि पूछताछ के लिए चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.