सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा के अवसर पर विजया दशमी के दिन नेपाली संप्रदाय के लोग दशई मनाते हैं. इस त्योहार के कारण दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र तथा सिक्किम जाने के लिए वाहनों की भारी कमी देखी गई.
ऐसे तो नवमी शुक्रवार को भी वाहनों की कमी देखी गई, लेकिन शनिवार दशमी के दिन वाहनों की कमी के कारण आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देश के विभिन्न हिस्सों से दाजिर्लिंग तथा सिक्किम जाने वाले लोग न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तो पहुंच गये, लेकिन यहां से आगे जाने के लिए इन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वाहनों की इस कमी का फायदा कई गाड़ी मालिकों ने जमकर उठाया.
पूजा के अवसर पर एआरटीओ कार्यालय के बंद रहने तथा पुलिस वालों के पूजा ड्यूटी में व्यस्त रहने का फायदा उठाते हुए गाड़ी मालिकों ने जमकर चांदी काटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सिक्किम के गंगतोक जाने के लिए रिजर्व में पांच से 6 हजार रुपये प्रति वाहन वसूले गए. आम तौर पर गंगतोक के लिए रिजर्व गाड़ी ढाई से तीन हजार रुपये में उपलब्ध होते हैं. सिलीगुड़ी के कई सिंडिकेट वालों ने तो आठ हजार रुपये तक वसूल किये हैं. गुवाहाटी से आये एक पर्यटक ए शरमा ने बताया है कि वह राजधानी एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन 12.30 बजे दिन में पहुंच गये थे. पहले उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ही गंगतोक जाने के लिए वाहन की तलाश शुरू की.
वहां किराया अधिक होने के कारण वह सिलीगुड़ी आ गये. उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रिजर्व में गाड़ी वाले पांच हजार रुपये मांग रहे थे, जबकि शेयर टैक्सी के लिए पर यात्री किराया पांच सौ रुपये ले रहे थे. ऐसे में उन्हें लगा कि वह सिलीगुड़ी जाकर सही किराये में गाड़ी ले सकेंगे.
सिलीगुड़ी पहुंचने पर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. यहां भी किराये में कोई कमी नहीं थी. बाध्य होकर वह शेयर टैक्सी में प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये देकर गंगतोक गये. ऐसे ही स्थिति दाजिर्लिंग रूट की भी थी. दाजिर्लिंग रूट पर चलने वाले वाहन मालिक भी मनमाना किराया वसूल रहे थे. कई पर्यटकों ने इस मामले में पुलिस की मदद लेने की भी सोची, लेकिन अधिकांश पुलिस वालों के पूजा ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण वह उनसे संपर्क नहीं कर सके.
प्रीपेड टैक्सी बूथ बंद
वाहन मालिकों अथवा चालकों के हाथों बाहर से आने वाले पर्यटक प्रताड़ित न हों और ठगी के शिकार न बने, इसके लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ ही दिनों पहले बड़े ही तामझाम के साथ न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरूआत की थी. पुलिस प्रशासन का मानना था कि बाहर से आने वाले पर्यटक उचित किराया देकर दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम आदि स्थानों पर जाने के लिए गाड़ी बुक करा सकेंगे, लेकिन यह बूथ बंद पड़ा है. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन उतर कर जब पर्यटक यहां पहुंचे, तो बूथ को बंद पाया. आज रविवार होने के कारण इस मुद्दे पर एआरटीओ एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.