सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच,सिलीगुड़ी के सदस्य इन दिनों बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए कश्मीर गये हुए हैं.
मायुम के आपदा सहायता विभाग के संयोजक आनंद अग्रवाल तथा संदीप घोषाल ने बताया कि यहां बाढ़ से स्थिति काफी खराब है और रोजमर्रा की जरूरत का समान जितनी दी जाय,वह कम है.सदस्यों ने पीड़ितों के बीच वस्त्र,टेंट आदि वितरित किए.बाद में यह लोग मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मिले.