17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रेडबैंक चाय बागान के एक और श्रमिक की मौत

जलपाईगुड़ी : बंद चाय बागान में एक और श्रमिक की मौत से सनसनी फैल गयी. मृत श्रमिक का नाम अलबिस नाग (40) है. वह रेडबैंक चाय बागान के दुकान लाइन का निवासी था. मृतक के परिवार का दावा है कि अलबिस कुपोषणजनित बीमारी से जूझ रहा था. कल रात हार्ट अटैक से उसकी मौत हो […]

जलपाईगुड़ी : बंद चाय बागान में एक और श्रमिक की मौत से सनसनी फैल गयी. मृत श्रमिक का नाम अलबिस नाग (40) है. वह रेडबैंक चाय बागान के दुकान लाइन का निवासी था. मृतक के परिवार का दावा है कि अलबिस कुपोषणजनित बीमारी से जूझ रहा था.
कल रात हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. इस बागान के पिछले वर्ष नवंबर में बंद होने के बाद से अब तक करीब 35 श्रमिकों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में डुवार्स में बंद चाय बागानों की संख्या छह है.
आज अलीपुरद्वार में और एक चाय बागान बंद हो गया. दूसरी ओर रायपुर चाय बागान को खोल दिया गया लेकिन फैक्टरी अभी तक चालू नहीं की गयी. सरकार की ओर से बंद चाय बागानों के श्रमिकों के राशन कार्ड बना दिये गये व सरकारी भत्ता भी चालू कर दिये गये, लेकिन बागानों की स्वास्थ्य सेवा की हालत अभी भी बदतर है. श्रमिकों का कहना है कि बागान में जब किसी श्रमिक की मौत होती है तो जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आनन-फानन में बंद चाय बागानों में मेटिकल टीम भेज दी जाती है.
फिर कुछ दिन बीतते ही सबकुछ पहले जैसा हो जाता है. अगर बंद चाय बागानों की स्वास्थ्य सेवा का विकास नहीं किया गया, तो श्रमिकों की मौत का सिलसिला चलता रहेगा. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृध ने बताया कि धूपगुड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारियों को बागान में जाकर जांच का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें