सिलीगुड़ी: आम बच्चों की तरह ही शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सिलीगुड़ी इलाके के विकलांग बच्चों ने आज यहां एक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली का आयोजन नेत्रहीन बच्चों के स्कूल प्रेरणा ने किया था.
इस अवसर पर सर्वशिक्षा मिशन के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रदीप अधिकारी, नॉर्थ बंगाल वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम के सोमनाथ चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इस रैली की शुरूआत बाघाजतीन पार्क से हुई और सभी बच्चे कंचनजंगा स्टेडियम पहुंचे. यहां इन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इस रैली के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए सर्वशिक्षा मिशन के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रदीप अधिकारी ने बताया कि नेत्रहीन, गूंगे, बहरे तथा अन्य विकलांग बच्चों में भी पढ़ने की ललक उतने ही होती है, जितना किसी सामान्य बच्चे में. विकलांग बच्चों को पढ़ने के मौके कम उपलब्ध कराये जाते हैं. इन बच्चों को भी अधिक से अधिक ऐसे मौके उपलब्ध कराये जायें, इसी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है.