सिलीगुड़ीः वार्ड नंबर 5 कांग्रेस कमेटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत वार्ड नंबर 4 तथा 5 के लोगों को जमीन का पट्टा देने की मांग की है.वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा है कि इन वार्डो में गरीब लोग पिछले 30 वर्षो से रह रहे हैं लिकिन अब तक इनलोगों जमीन का पट्टा नहीं मिला है.इससे पहले इस मांग को लेकर उनलोगों ने सिलीगुड़ी के एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा था.तब सरकार की ओर से पट्टा देने का आश्वासन भी मिला था.लेकिन लाभ कुछ भी नहीं हुआ.
श्री यादव ने आगे बताया है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गरीब लोगों को पट्टा देने की घोषणा की गयी थी.वार्ड नंबर 4 तथा 5 के लोग भी पट्टा पाने की आश लगाये बैठे थे.उन्होंने सरकार से शीघ्र ही पट्टा दिये जाने की मांग की है.ऐसा नहीं होने की स्थिति में उन्होंने आंदोलन की भी धमकी दी है.