सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है,इसके बावजूद विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग धड़ल्ले से जारी है.
इसी को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों ने महावीर स्थान में अभियान चलाकर 5 दुकानों में छापामारी की और लाखों रूपये के प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्त किए.इसके साथ ही ब्यवसायियों पर जुर्माना भी किया गया.नगर निगम सूत्रों ने बताया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.