सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी का रिहायसी इलाका खालपाड़ा में गल्ला के थोक व्यवसायी संजय सिंघानिया के घर से लाखों रुपये चुराये जाने के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुणो से घर के ही रसोइये एवं प्रतिष्ठान में काम करने वाले मुंशी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को इनके पास से चोरी के 50 लाख रुपये में से लगबघ 48.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं. रसोइया का नाम अनिष कुमार एवं मुंशी का नाम राम पोद्दार उर्फ रामजी बताया जा रहा है.
अनिष मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहनेवाला है, वहीं मुंशी रामजी सिलीगुड़ी के ग्वालापट्टी का निवासी है. खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) जगमोहन ने बताया कि 17 अगस्त रविवार की रात की यह घटना है. सिलीगुड़ी थाना के खालपाड़ा पुलिस चौकी में व्यवसायी द्वारा चोरी का मामला दर्ज कराये जाने के साथ ही पुलिस की दो टीम गठित की गयी. एक टीम को फ्लाइट से मुंबई भेजा गया, वही दूसरी टीम को सड़क मार्ग से बिहार के सीतामढ़ी भेजा गया. मुंबई पुलिस की सहयोग से पहले मुंशी रामजी पकड़ लिये गये, लेकिन वहां से रसोइया अनिष भागने में सफल रहा. बाद में मोबाइल ट्रैक के आधार पर रसोइये को पुणो से गिरफ्तार कर लिय गया. इनके पास से करीब 48.50 लाख रुपये बरामद हुए है. आज दोनों को मुंबई व पुणो की स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी लाया जायेगा.