सिलीगुड़ी: अब सिलीगुड़ी निगम क्षेत्र में हाईटेक झाड़ु से सफाई करने की सरकार योजना बनायी है. इसके लिए आठ करोड़ की लागत से पांच कंपेक्टर सिलीगुड़ी नगर निगम को दिया जायेगा. यह जानकारी उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज एसजेडीए में उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को दी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से दो करोड़ एवं बाकी छह करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के समस्त कार्य अब ऑनलाइन होंगे. इसे सुचारू रूप से 28 अगस्त से आरंभ किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि दीनबंधु मंच में कोलकाता के लंदन थियेटर के तर्ज पर सिंगापुर का एक अत्याधुनिक प्रोजेक्टर लगाया जायेगा. जिसका 28 अगस्त को एक फिल्म के जरिये ट्रायल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेगूलेटर मार्केट में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शुरू किया जायेगा. इसके लिए 29 अगस्त को उत्तर कन्या में बैठक होगी. साथ ही 31 अगस्त को सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में रॉक क्लाइबिंग शुरू की जायेगी.