29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्सियांग में बनेगा अस्पताल

धूमधाम से मनाया गया 68वां स्वतंत्रता दिवस दाजिर्लिंग : पूरे देश के साथ-साथ कल पहाड़ पर भी गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए)की ओर से स्थानीय गोरखा स्टेडियम में भब्य रूप से 68वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जीटीए चीफ बिमल गुरूंग ने कहा कि देश के आजाद हुए 68 वर्ष हो गए,बावजूद अभी तक […]

धूमधाम से मनाया गया 68वां स्वतंत्रता दिवस

दाजिर्लिंग : पूरे देश के साथ-साथ कल पहाड़ पर भी गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए)की ओर से स्थानीय गोरखा स्टेडियम में भब्य रूप से 68वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जीटीए चीफ बिमल गुरूंग ने कहा कि देश के आजाद हुए 68 वर्ष हो गए,बावजूद अभी तक भारतीय गोरखाओं का सपना पूरा नहीं हुआ है.

इस अवसर पर जीटीए के मुख्य सचिव गौतम घोष, जीटीए के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सभासद विनय तामांग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. बिमल गुरूंग ने आगे कहा कि दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी डॉक्टरी पढ़ रहा है अथवा पढ़ने को इच्छुक है उस विद्यार्थी को जीटीए द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा.

लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त भी रखी.उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों को डॉक्टरी की पढ़ाई खत्म करने के बाद पांच से दस साल तक जीटीए क्षेत्र में सेवा देना होगा. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी है. यहां के लोगों को बीमारी के उपचार के लिए सिलीगुड़ी जाना पड़ता है.

श्री गुरूंग ने आगे कहा कि कर्सियांग में 1 सौ 20 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जायेगा.उन्होंने कहा इसका निर्माण का कार्य आगामी सितंबर महीने से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने जीटीए क्षेत्र में आठ मॉडल स्कूल खोलने की बात कही.

इन स्कूलों के निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च होने की बात भी उन्होंने कही. इसी तरह घुम और विजनबाड़ी में डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिये उन्होंने 7-7 करोड़ रुपये की धनराशि दिये जाने की बात भी कही. 68 वें स्वाधीनता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें