मालदा: भतीजे ने चाकू घोंप कर अपने चाचा की हत्या कर दी है. यह घटना मालदा जिले के रतुआ थाना अंतर्गत पीरगा गांव की है. पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी भेतीजे शाहीद अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रियाजुद्दीन शेख (58) है.
पेशे से वह दिन मजदूरी का काम करता था. हत्या के आरोपी भतीजे का घर आसपास में ही है. आरोप है कि भतीजा शाहीद अली हर समय ही अपनी पत्नी रोजी बीवी के साथ मारपीट करता था. मंगलवार को भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.
इस घटना से नाराज रोजी बीवी अपने चाचा ससुर रियाजुद्दीन शेख के घर आ गई. अगले दिन इस मामले को लेकर चाचा और भतीजे के बीच काफी विवाद हुआ. नशे की हालत में शाहीद अली अपने चाचा के घर आया और पत्नी को जोरजबरदस्ती वहां से अपने घर ले जाने की कोशिश की. मिया बीवी के इस झगड़े में रियाजुद्दीन शेख ने बीच-बचाव की कोशिश की और भतीजे की जोरजबरदस्ती का विरोध किया. उन्होंने इस घटना की जानकारी स्थानीय पंचायत सदस्य मिलन हक को भी दे दी. कहते हैं कि इस घटना के बाद भतीजा शाहीद अली काफी गुस्से में आ गया और चाकू के साथ अपने चाचा पर हमला कर दिया. शरीर में कई स्थानों पर चाकू से वार के बाद रियाजुद्दीन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया.
उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गये, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रियाजुद्दीन की मौत के बाद गांव के लोग उत्तेजित हो गये और नशे में धुत शाहीद अली की जम कर पिटायी की. बाद में पंचायत के हस्तक्षेप से उसे भीड़ से बचाया गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. मृत रियाजुद्दीन के पुत्र रेजाबुल हक ने रतुआ थाना में शाहीद अली के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है. रतुआ थाना के ओसी राजू खंडेलकर ने बताया है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के कारण अपने ही चाचा के हत्या करने का आरोप शाहीद अली पर लगा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.