कोलकाता: शिक्षकों की फटकार के बाद साउथ पोर्ट इलाके में सुनील कुमाल गुप्ता (15) नामक एक छात्र ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी थी. इस घटना के बाद स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मृतक छात्र के परिवारवालों ने आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करायी है.
आरोपी शिक्षकों के नाम मोहम्मद इब्राहिम (शारीरिक शिक्षा के शिक्षक) व शक्ति पाल (टीचर इन चार्ज) हैं.
दोनों इकबालपुर इलाके के भू कैलास रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू विद्यापीठ के शिक्षक हैं. पुलिस के मुताबिक सुनील इस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था. मंगलवार शाम को कार्ल मार्क्स सरणी में स्थित घर में उसने फांसी लगा कर जान दे दी थी. शिकायत में पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि सुनील कई बार घर में स्कूल में शिक्षकों द्वारा डांटने की बातें कहता था, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था. लेकिन इससे परेशान होकर ही सुनील ने ऐसा कदम उठाया. शिकायत दर्ज होने के बाद साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों शिक्षकों से पूछताछ की जायेगी.