सिलीगुड़ी: शहर के निकट माटीगाड़ा स्थित जगतजननी सुधांशुबाला शिशु ऋषि शिक्षाश्रम की ओर से जापानी इंसेफलाइटिस के रोकथाम के लिए कुछ कार्यक्रम किये गये.
शिक्षा आश्रम के संस्थापक, आचार्य व परिचालन समिति के सदस्यों ने बस्ती इलाकों में जाकर इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए प्रचार किया व कीटनाशक वितरण किया.
15 साल के कम उम्र के बच्चों को अस्पतालों में ले जाकर टीका लगाने के लिए अभिभावकों से अनुरोध किया गया. जिनके पास इम्युनाइजेशन कार्ड नहीं हैं, उन अभिभावकों को आवेदन पत्र भर देने के लिए शिक्षा आश्रम में अतिरिक्त कक्षा का शुभारंभ किया गया है, जो सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा. आश्रम की ओर से बताया गया है कि जब तक इस जानलेवा बुखार का प्रकोप दूर नहीं होगा, तब तक आश्रम की ओर से इस तरह के जागरूकतामूलक कार्यक्रम चलाये जायेंगे. यह जानकारी आश्रम के प्रधानाचार्य करुना रंजन सोरेन ने दी.