तीन दिनों से लापता वधू की हत्या
मालदा : तीन दिनों से लापता एक गृहवधू का गला कटा शव मिला है. आज सुबह हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के भाकुरिया गांव के फूलहार नदी से 30 वर्षीय गृहवधू के शव को पुलिस ने नदी से निकाला. मृतका की शिनाख्त रीना मंडल के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में पड़ोसी पशुपति मंडल व उसके भाई दीना मंडल को तलाश रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, छह साल पहले रीना की शादी उत्तर भाकुरिया गांव के निवासी भीम मंडल के साथ हुई थी. भीम पेशे से मजदूर है. उनके तीन बच्चे हैं. भीम की पत्नी रीना पड़ोस के पशुपति मंडल के घर में आती-जाती रहती थी. भीम को यह बात पसंद नहीं थी.
ससुरालवालों को लगता था कि रीना व पशुपति के बीच अवैध संबंध है. विगत सोमवार को इस बात की खबर पशुपति को मिलने पर उसने भीम को अनाप-शनाप कहा व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे डाली. विगत पांच अगस्त को रीना बकरी लाने घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. रीना के पति भीम ने बुधवार सुबह पत्नी की लापता होने की शिकायत हरिशचंद्रपुर थाने में दर्ज करायी.
आज सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर फूलहार नदी से उसका शव बरामद हुआ. हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी ने बताया मृतका के गले में धारदार हथियार के दाग है. शरीर में कोई वस्त्र नहीं थे. लाश सड़ गया था. प्राथमिक जांच के आधार पर बताया जा सकता है कि दो-तीन दिन पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.