सिलीगुड़ी : चिड़ियाघरों में रहनेवाले वन्यप्राणियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा बेहोशी की दवा देकर उसे नियंत्रित करने जैसे अहम विषयों को लेकर शनिवार को बंगाल सफारी पार्क में ‘ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन कैप्चर ऑफ एनिमल एंड ट्रैंकुलाइजेशन’ कार्याशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
पार्क में वन्य कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सिलीगुड़ी : चिड़ियाघरों में रहनेवाले वन्यप्राणियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा बेहोशी की दवा देकर उसे नियंत्रित करने जैसे अहम विषयों को लेकर शनिवार को बंगाल सफारी पार्क में ‘ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन कैप्चर ऑफ एनिमल एंड ट्रैंकुलाइजेशन’ कार्याशाला का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलनेवाले इस कार्याशाला में दार्जिलिंग चिड़ियाघर, सुंदरवन वाइल्ड लाइफ […]
दो दिनों तक चलनेवाले इस कार्याशाला में दार्जिलिंग चिड़ियाघर, सुंदरवन वाइल्ड लाइफ एनिमल पार्क, जंगलमहल जूलॉजिकल पार्क, अलीपुर जू कोलकाता, वर्धमान जू, कूचबिहार के रसिक बिल मिनी जू सहित पूरे राज्य के 10 चिड़ियाघरों से 36 वनकर्मी हिस्सा ले रहे हैं.
जहां वन कर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रयोगात्मक तरीके से वन्य जीवों को विविध प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में बंगाल सफारी पार्क के डायरेक्टर धर्मदेव राय ने बताया कि राज्य के अलग अलग हिस्सों से वनकर्मी कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अक्सर चिड़ियाघरों में इलाज तथा एक जगह से दूसरे जगह भेजने के लिए वन्यप्राणियों को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश करना पड़ता है. इसके लिए प्रत्येक चिड़ियाघरों में एक प्रशिक्षित टीम की जरूरत होती है.
इसको ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल जू अथॉरिटी की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जहां वन प्राणियों को काबू में करने तथा किस दवा का प्रयोग किस जानवर पर कितना करना है, इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके साथ वन कर्मियों को प्रयोगात्मक तरीके से ट्रैंकुलाइजेशन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कार्यशाला रविवार तक चलेगा. जिसमें राज्य के 10 चिड़ियाघरों से 36 वनकर्मियों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि सुकना स्कॉयड तथा वेटनरी डॉक्टरों की टीम वनकर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बंगाल सफारी पार्क इस ट्रेनिंग के लिए वेन्यू प्रदान कर रहा है. बाकी का काम पशु चिकित्सक तथा सुकना स्कॉयड के कर्मी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement