19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों के लिए वनभोज, कंबल वितरण, स्वास्थ्य जांच शिविर

कालचीनी : कालचीनी-हैमिल्टनगंज वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सभापति मोहन शर्मा और सचिव असीम मजूमदार के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी कालचीनी ब्लॉक के समस्त बुजुर्गों के लिए हैमिल्टनगंज पाना रेंज संलग्न इलाके में एक बेहतरीन कार्यक्रम के माध्यम से वनभोज का आयोजन किया गया. इस दौरान इलाके के लगभग 3 हजार से अधिक […]

कालचीनी : कालचीनी-हैमिल्टनगंज वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सभापति मोहन शर्मा और सचिव असीम मजूमदार के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी कालचीनी ब्लॉक के समस्त बुजुर्गों के लिए हैमिल्टनगंज पाना रेंज संलग्न इलाके में एक बेहतरीन कार्यक्रम के माध्यम से वनभोज का आयोजन किया गया.

इस दौरान इलाके के लगभग 3 हजार से अधिक वृद्ध महिला और पुरुषों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में लोगों के बीच कंबल, टोपी, शीतवस्त्र जैसे विभिन्न प्रकार की सामग्री बांटे गये. इसके साथ-साथ उनके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच शिविर का व्यवस्था किया गया था.
कार्यक्रम में पहुंचे लगभग 3 हजार से अधिक वृद्ध महिला व पुरुषों ने इस दौरान स्वास्थ्य व नेत्र जांच करवाया. इसके साथ-साथ उन्हें नि:शुल्क दवाइयां व चश्मा भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में अलीपुरदुआर जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीणा, एसपी नगेंद्रनाथ त्रिपाठी, जिला परिषद की सभाधिपति शीला दास सरकार, अलीपुरदुआर विधायक डॉ सौरभ चक्रवर्ती, अलीपुरदुआर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूरन शर्मा, वन विभाग के अधिकारीगण, विभिन्न चाय बागान के मैनेजर समेत विशेष गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. अतिथियों के हाथों कंबल वितरण व वनभोज कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
दो वृद्धाओं को लिया मां के रूप में देखभाल का जिम्मा
कार्यक्रम के दौरान आर्गेनाईजेशन के सभापति मोहन शर्मा ने उपस्थित समस्त बुजुर्गों में से कुल दो वृद्ध महिलाओं को अपना मां के रूप में गोद लिया एवं पूरी जिंदगी उनके पालन पोषण करने की जिम्मेदारी उठाई. इस विषय पर कालचीनी हैमिल्टनगंज वेलफेयर सोसाइटी के सभापति मोहन शर्मा ने बताया कि विगत 14 साल से वे बुजुर्गों को लेकर वनभोज का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं. इन बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकूं, इसी उद्देश्य से हम यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष करते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे मन की एक इच्छा को आज मैंने पूरा करते हुए इन्हीं में से दो वृद्ध महिलाओं को अपनी मां के रूप में गोद लिया हूं. जिनकी पूरी जिंदगी पालन पोषण करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि इसे देखकर अन्य लोग भी प्रेरित हों और ऐसे गरीब बुजुर्गों को गोद लेकर उनकी जिम्मेदारी उठाएं ताकि इनकी समस्या समाधान हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें