19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व तृणमूल पार्षदों ने किया बहिष्कार

सिलीगुड़ी : शनिवार को नगर निगम में इस साल की आखिरी बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें कई मेयर पार्षद अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर बोर्ड मीटिंग को औचित्यहीन बताते हुए भाजपा व तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने वॉक आउट किया. तृणमूल तथा भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति में ही बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई. प्रत्येक महीने के आखिरी सप्ताह […]

सिलीगुड़ी : शनिवार को नगर निगम में इस साल की आखिरी बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें कई मेयर पार्षद अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर बोर्ड मीटिंग को औचित्यहीन बताते हुए भाजपा व तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने वॉक आउट किया. तृणमूल तथा भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति में ही बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई.

प्रत्येक महीने के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने वाली बोर्ड मीटिंग में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बहस होती है. यहीं से एक महीने किये जाने वाले काम को लेकर रूपरेखा तैयार की जाती है. शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में आयोजित बोर्ड बैठक में माकपा बोर्ड के तीन विभाग के एमएमआईसी मुकुल सेनगुप्ता, परिमल मित्र, नजरूल इस्लाम अनुपस्थित रहे.
इसका विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने वॉक आउट किया. मीटिंग के दौरान कांग्रेस का समर्थन लेकर माकपा बोर्ड ने नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया. जिसका विरोध करते हुए भाजपा पार्षद मालती राय ने भी बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गयी.
तृणमूल तथा भाजपा द्वारा बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने के बाद नगर निगम के चेयरमैन ने बैठक को जारी रखने का फैसला लिया. जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. मीटिंग को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्षद ने नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करने के प्रस्ताव पर चर्चा को टालने के लिए मीटिंग से वॉक आउट कर गये.
वहीं मेयर के वक्तव्य का प्रतिवाद करते हुए पार्षद नांटु पाल ने कहा कि वे लोग केवल मेयर पार्षदों की अनुपस्थिति के कारण मीटिंग से निकले. उन्होंने कहा कि मीटिंग में किसी प्रस्ताव के पास होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उनके वॉक आउट करने के बाद जानबूझ कर यह प्रस्ताव पास किया गया. वहीं मेयर ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विक्टर कंट्रोल टीम को अलर्ट पर रखा जायेगा.
इसी के साथ डेंगू को लेकर घरों में जाकर होने वाले सर्वे के काम पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमे पानी को निकालने, नाले की सफाई व अन्य विषयों पर भी जोर दिया जायेगा. मेयर ने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर, नवम्बर तथा दिसंबर में सिलीगुड़ी में डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप था. इसको ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में इन तीन महीने के लिए स्पेशल एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नये साल की शुरुआत से ही डेंगू को लेकर जागरूकता व प्रचार-प्रसार अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाकर डेंगू को लेकर प्रचार, इस काम से एनजीओं को जोड़ने तथा बोरो स्तर पर स्पेशल ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ सीपीएम तथा कांग्रेस पार्षदों ने अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें