23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में माता शाकंभरी को ओढ़ायी जायेगी 17 हजार फुट लंबी चुनरी

10 जनवरी को प्रकाट्य महोत्सव पर होगा अर्पण सिलीगुड़ी में भी 100 चुनरियों को एकसाथ पिरोया गया देश-विदेश से आयी चुनरियों का जयपुर में बनेगा रोल सिलीगुड़ी : राजस्थान के उदयपुरवाटी से 16 किमी दूर सकराय (शाकंभरी) धाम में शाकंभरी माता के प्रकाट्य महोत्सव भी भव्य तैयारी हो रही है. यह महोत्सव 10 जनवरी के […]

10 जनवरी को प्रकाट्य महोत्सव पर होगा अर्पण

सिलीगुड़ी में भी 100 चुनरियों को एकसाथ पिरोया गया

देश-विदेश से आयी चुनरियों का जयपुर में बनेगा रोल

सिलीगुड़ी : राजस्थान के उदयपुरवाटी से 16 किमी दूर सकराय (शाकंभरी) धाम में शाकंभरी माता के प्रकाट्य महोत्सव भी भव्य तैयारी हो रही है. यह महोत्सव 10 जनवरी के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस दिन माता 17 हजार फुट लंबी चुनरी ओढ़ायी जायेगी.

2275 चुनरियों को एक साथ पिरोने के बाद पांच किमी लंबी एक चुनरी होगी. इसके लिए सिलीगुड़ी में भी अनुयायियों ने अपनी कुल देवी को अर्पण करने के लिए 100 चुनरियों को एक साथ पिरोया है. यह कहना है शहर के युवा समाजसेवी सह माता के परमभक्त ललित अग्रवाल का.

गुरुवार को प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कुल 2275 चुनरियों को जयपुर में एक साथ पिरोकर 17 हजार फुट का एक रोल तैयार किया जा रहा है. श्री अग्रवाल की माने तो ये सभी चुनरियां देश के विभिन्न प्रांतों राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुरुचेरी, दमन-दीप व अन्य जगहों के अलावा नेपाल, अमेरिका, दुबई, नीदरलैंड में भी माता के अनुयायियों ने पूर्ण श्रद्धा व उत्साह के साथ तैयार किया गया है.

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को पांच किमी लंबी इस चुनरी को थामे माता के लाखों भक्त उदयपुरवाटी से सकराय धाम के लिए 16 किमी की पैदल यात्रा करेंगे. शाकंभरी के दरबार में पहुंचने के बाद इस विशाल चुनरी को सभी भक्त माता को अर्पण करेंगे.

उन्होंने बताया कि माता की चुनरी रैली में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश-दुनियां से लाखों की तादाद में माता के अनुयायी जुटेंगे और माता के दरबार में प्रकाट्य महोत्सव का सभी आनंद भी उठायेंगे. यह महोत्सव पूर्ण श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी बीते कई रोज से ही जोर-शोर से की जा रही है. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी व पूरे उत्तर बंगाल से भी बड़ी संख्या में भक्त राजस्थान रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें