सिलीगुड़ी : शहर समेत आसपास के इलाकों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य दलों ने आंदोलन तेज करते जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रविवार को सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर एनआरसी और सीएए के विरोध में रैली निकाली गयी. इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
Advertisement
एनआरसी व सीएए के खिलाफ तेज होता जा रहा है आंदोलन, निकाला जुलूस, किया धरना-प्रदर्शन
सिलीगुड़ी : शहर समेत आसपास के इलाकों में एनआरसी और सीएए के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य दलों ने आंदोलन तेज करते जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रविवार को सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर एनआरसी और सीएए के विरोध में रैली निकाली गयी. इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी […]
दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा विभिन्न ब्लॉकों में एनआरसी व सीएए के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया. जिला तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर ढाई बजे बाघाजतीन पार्क से एक प्रतिवाद जुलूस निकाला जायेगा.
‘नो सीएए तथा नो एनआरसी’ के बैनर-पोस्टर के साथ रविवार शाम सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-3 तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली निकाली गयी. रैली चेकपोस्ट से आरंभ होकर सेवक मोड़ होते हुए पायल सिनेमा हॉल, इस्कॉन मंदिर के विभिन्न रास्तों की परिक्रमा की.
विरोध रैली में जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार, 3 नंबर ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष जीतेन पाल, पार्षद दुलाल दत्ता, 40 नंबर वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी, 41 नंबर वार्ड पार्षद रवि राय, 36 नंबर वार्ड पार्षद आलोक भक्त, 37 नंबर वार्ड पार्षद रंजन शीलशर्मा, मुन्ना प्रसाद, जिला तृणमूल महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीता कर अन्य उपस्थित थी.
इसी के साथ सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-1 तृणमूल की ओर से सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से रैली निकाली गयी. रैली हिलकार्ट रोड़, सेवक मोड़ होते हुए वापस जंक्शन पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल के अध्यक्ष रंजन सरकार ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये सीएए का वे मरते दम तक विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहां कि केन्द्र सरकार के नये नये जन विरोधी नियमों के चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि कैब की वजह से बंगाल में हिंसा का दौर शुरू हो गया है. धर्म के नाम पर भाजपा लोगों को बांटने में लगी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बंगाल में इस कानून को लागू करने से साफ मना कर दिया है. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस इस बिल का खुलकर विरोध करेगी. उस रैली में जिला तृणमूल के युवा अध्यक्ष बिकास सरकार, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष संजय पाठक, ब्लॉक तृणमूल के युवा अध्यक्ष संतोष साहा अन्य उपस्थित थे.
वहीं 5 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस तथा तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से भी एनआरसी तथा सीएए को लेकर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. विरोध सभा के माध्यम से एनआरसी तथा कैब से होने वाले नुकसान को लेकर वार्ड के लोगों को जागरूक किया गया.
रिवोल्यूशरी स्टूडेंट फ्रंट के सदस्यों ने वेनस मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट के सामने बैठकर एनआरसी तथा सीएए का विरोध जताया. विरोध जता रहे छात्रों ने कहा कि एनआरसी और कैब देश के लोगों के हित में नहीं है. इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ही उन्होंने धरना दिया. बाद में सिलीगुड़ी थाना पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें सभी छात्रों को वहां से हटाकर हालात सामान्य किया गया.
40 नंबर वार्ड कांग्रेस व युवा कांग्रेस की ओर से भी सीएए तथा एनआरसी का विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर गुस्सा जाहिर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement