इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने सरकारी बैंक के कर्तव्यरत कर्मचारी को उसके घर से किया गिरफ्तार
Advertisement
एटीएम जालसाजी मामले में सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने सरकारी बैंक के कर्तव्यरत कर्मचारी को उसके घर से किया गिरफ्तार मालदा : एटीएम की जालसाजी मामले में पुलिस ने एटीएम के सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी श्यामल सरकार मालदा शहर के एक सरकारी बैंक के एटीएम काउंटर में कर्तव्यरत था. शुक्रवार की सुबह मालदा शहर के केजे […]
मालदा : एटीएम की जालसाजी मामले में पुलिस ने एटीएम के सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी श्यामल सरकार मालदा शहर के एक सरकारी बैंक के एटीएम काउंटर में कर्तव्यरत था. शुक्रवार की सुबह मालदा शहर के केजे सान्याल रोड इलाके में स्थित एटीएम के सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अदालत के समक्ष आरोपी को सात रोज की रिमांड पर लेने की अर्जी दी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार श्यामल सरकार कालियाचक थानांतर्गत चरबाबुपुर इलाके के दिनुटोला गांव का निवासी है. बीते तीन दिसंबर को एक बुजुर्ग केजे सान्याल रोड इलाके के एटीएम काउंटर में रुपये निकालने गये. चूंकि उन्हें रुपये की निकासी के नियम की जानकारी नहीं थी इसलिये उन्होंने सुरक्षाकर्मी की मदद ली. ग्राहक को मदद देने के नाम पर सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक के एटीएम को बदल लिया. उस रोज आरोपी ने रुपये निकालकर ग्राहक को दे दिये.
लेकिन उसने बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से उनके खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिये. जब ग्राहक को पता चला तो उन्होंने इंगलिशबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच के क्रम में आरोपी सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बरामद हो गया है और आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. खबर लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement