सिलीगुड़ी. ईएसआइ के साथ टाइअप नर्सिग होम आरोग्य निकेतन में भी ईएसआइ कार्डधारकों व उनके परिजनों का इलाज नहीं हो रहा है. नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड अफसर शशांक राय ने बताया कि हमारे आश्रम पाड़ा निवासी मानिक धर जो हमारे ही कंपनी के कर्मचारी है, उनको शनिवार को स्ट्रोक हुआ.
उन्हें इलाज के लिए आरोग्य निकेतन ले जाया गया, उन्हें केबिन में भरती किये जाने के बावजूद रात को डॉक्टरों ने उनका इलाज करने से इंकार कर दिया. वह आज भी आरोग्य निकेतन में भरती है, लेकिन उनका इलाज नहीं किया जा रहा है.
श्री राय ने बताया कि नर्सिग होम प्रबंधन व चिकित्सकों ने साफ कह दिया है कि अगर मरीज की मौत हो जाती है तो इसके लिए नर्सिग होम प्रबंधन व चिकिस्तक जिम्मेवार नहीं होंगे. इस मुद्दे पर आरोग्य निकेतन नर्सिग होम के निदेशक सजन डालमिया ने संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.