उत्तेजित जनता ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़, फांसी दिलाने की मांग की
मालदा : घर में अकेली पाकर एक तोषक कारीगर ने तीन साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत भालुका ग्राम पंचायत के मंडलपाड़ा में हुई घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना है.
उत्तेजित जनता ने आरोपी युवक कनक रविदास (24) के घर में जाकर तोड़फोड़ करने के साथ ही उसे फांसी दिलाये जाने की मांग की. उल्लेखनीय है कि आरोपी युवक कनक रविदास पेशे से रजाई-तोषक बनाने वाला कारीगर और भालुका इलाके का निवासी है. उत्तेजित लोगों ने भालुका पुलिस फाड़ी का घेराव कर युवक को फांसी देने को लेकर नारेबाजी की. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है.
पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि शनिवार की सुबह कनक रविदास उनके घर पर रजाई बना रहा था. उस समय तीन साल की बच्ची आंगन में खेल रही थी. उसकी मां आंगनबाड़ी केंद्र में काम करने गयी थी. कुछ देर बाद ही घर के लोगों ने देखा कि बच्ची खून से लथपथ बेहोश पड़ी है जिसके बाद उसे स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया.
इस बीच उसकी हालत नाजुक बनी रहने से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया. उधर, घटना के बाद से आरोपी युवक इलाके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पीड़िता के परिवारवालों ने भालुका फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की जघन्य घटना पहले कभी नहीं हुई थी. जो युवक यह घिनौनी हरकत की है उसे फांसी होनी चाहिये. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.