प्रभारी नेता पार्थ प्रतिम राय के नेतृत्व में नेताओं ने एक-दूसरे को लगाया हरे रंग का गुलाल
कूचबिहार : राज्य के तीन विधानसभा केंद्रों के उपचुनावों में तृणमूल को मिली जीत से कूचबिहार के सत्तापक्ष के गलियारे में उल्लास है. इस खुशी में गुरुवार को तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं कालियागंज उपचुनाव के प्रभारी पार्थप्रतिम राय की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक दूसरे को हरे रंग के अबीर लगाकर बधाईयां दी. उल्लेखनीय है कि बीते लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर भाजपा की जीत के बाद से बैकफुट पर थी तृणमूल.
दल की प्रमुख ममता बनर्जी ने इसे चुनौती के रुप में स्वीकार किया. दल को फिर से सक्रिय करने के लिये सलाहकार प्रशांत किशोर की मदद लेकर दल के पक्ष से दीदी के बोलो जैसे अभियान शुरु किये गये. दलीय नेताओं का मानना है कि इस अभियान का असर व्यापक रहा. इसका प्रमाण तीनों उपचुनावों में तृणमूल के सिर पर जीत का सेहरा बंधना है.
दलीय नेतृत्व ने उपचुनावों को आगामी विधानसभा चुनाव का क्वार्टर फाइनल मानकर धुआंधार चुनाव प्रचार किया था जिसका सकारात्मक असर रहा. पूर्व सांसद पार्थप्रतिम राय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की सांप्रदायिक और जनविरोधी नीतियों के चलते ही भाजपा की पराजय हुई. इनका मानना है कि उपचुनावों पर राज्य में हो रहे विकास कार्यों की ही पुष्टि हुई है.