आरोप के घेरे में स्थानीय पंचायत समिति का तृणमूल सदस्य, तीन घायल मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Advertisement
जमीन विवाद में हमला, एक ही परिवार के चार लोग घायल
आरोप के घेरे में स्थानीय पंचायत समिति का तृणमूल सदस्य, तीन घायल मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मालदा : घरारी की दो कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप के घेरे में तृणमूल नेता और स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य और […]
मालदा : घरारी की दो कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप के घेरे में तृणमूल नेता और स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य और उनका दलबल है. बुधवार की रात यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत काजीग्राम ग्राम पंचायत के लक्खीपुर गांव में हुई जिसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को छुट्टी दे दी गयी जबकि बाकी का इलाज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, पीड़ित परिवार के पक्ष से इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. वहीं, घटना के बाद से मुख्य आरोपी मइनुल शेख और उसके दलबल के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार घायलों के नाम हैं, अकबर अली (32), शबनम बीबी (28), अफजल अली (40) और साबीर अली (27). घायलों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है.
प्राथमिक जांच के अनुसार अकबर अली के घर के सामने दो कट्ठा जमीन है. जमीन से सटे लोक निर्माण विभाग की खाली जमीन है. सरकारी जमीन दखल करने के क्रम में स्थानीय तृणमूल नेता मइनुल शेख और उसके सहयोगी अकबर अली की जमीन पर भी कब्जा करने का इरादा था. इसी क्रम में जब उन्होंने दखल करने का प्रयास किया तब अकबर अली ने इस पर आपत्ति की. उसके बाद ही रात को अकबर अली के परिवार पर उक्त जानलेवा हमला किया गया.
अकबर अली के बड़े भाई मसूद अली ने बताया कि उनके तीन भाई अकबर, अफजल, साबीर और अकबर की पत्नी शबनम पर हमला हुआ है. मइनुल शेख और उसका दलबल जमीन दखल के लिये जी जान से लगा हुआ है. उन पर जबरन घर की जमीन बेचने के लिये दबाव दे रहे थे. चूंकि जमीन सड़क के किनारे है इसलिये वह महंगी है. आरोपी तृणमूल के नाम पर इलाके में गुंडागर्दी करता है. हमले के अलावा आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ भी है. कुल 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
शबनम बीबी ने बताया कि तृणमूल नेता मइनुल शेख की लंबे समय से उनकी जमीन पर नजर थी. दखल देने में बाधा देनपे पर उन्होंने हंसुए और भाले के साथ हमला किया. डर कर वे लोग भाग भागे फिर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement