28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत मोहम्मद की जयंती आज, पूर्व संध्या पर निकला ‘जुलूस-ए-मोहम्मदी’

सिलीगुड़ी : पैगंबर हजरत मोहम्मद के 1449वें ‘जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी’ (जयंती) के पूर्व संध्या पर शनिवार को सिलीगुड़ी शहर में विशाल व रंगारंग ‘जुलूस-ए-मोहम्मदी’ निकाला गया. विभिन्न अलौकिक झांकियों व कव्वालों की टीम से सजा यह जुलूस शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों का युवा संस्था ‘नूर-ए-मुज्जस्सम’ के बैनर तले निकाला गया. जुलूस का मुख्य आकर्षण आमंत्रित उलेमाओं […]

सिलीगुड़ी : पैगंबर हजरत मोहम्मद के 1449वें ‘जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी’ (जयंती) के पूर्व संध्या पर शनिवार को सिलीगुड़ी शहर में विशाल व रंगारंग ‘जुलूस-ए-मोहम्मदी’ निकाला गया. विभिन्न अलौकिक झांकियों व कव्वालों की टीम से सजा यह जुलूस शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों का युवा संस्था ‘नूर-ए-मुज्जस्सम’ के बैनर तले निकाला गया.

जुलूस का मुख्य आकर्षण आमंत्रित उलेमाओं (धर्मगुरु) उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से पीरे तरिकत सैय्यद नूरानी अशरफ अलि जिलानी व पीरे तरिकत सैय्यद शेखर आलम शहबाजी का घोड़े से सजा शाही रथ व पटना से आमंत्रित कव्वाल जानी वारसी एंड ग्रुप द्वारा किया गया कव्वाली लाइव प्रोग्राम था. जुलूस शहर के हाशमी चौक स्थित जामा मस्जिद के सामने से शुरू हुई. जो हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए वापस जामा मस्जिद के सामने पहुंचकर ‘सलातो सलाम (प्रार्थना सभा)में तब्दील हो गया.

यहां उलेमाओं ने अल्लाहतारा से देश में सामाजिक सौहार्द, सद्भाव, अमन-चैन व मुल्क की तरक्की की दुआ की. संस्था के सचिव मोहम्मद फैयाज ने कहा कि पैगंबर साहब की जयंती रविवार है. रविवार को भी शहर में विशाल जुलूस निकाला जायेगा. संस्था द्वारा सुबह 10 बजे से हाशमी चौक पर कव्वाली का आयोजन किया जायेगा.

दो दिवसीय उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के संस्थापक अश्वी खान, अध्यक्ष मोहम्मद कादिर, उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, सहायक सचिव मोहम्मद मेराज, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आजाद, मोहम्मद सद्दाम, शहनवाज हुसैन, मेहताब आलम समेत सभी सदस्य बीते कई रोज से ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें