आइपीएस परीक्षा की कर रहा था तैयारी
Advertisement
कुआं में कूदा युवक, गयी जान
आइपीएस परीक्षा की कर रहा था तैयारी सिलीगुड़ी : मानसिक दबाव के कारण पड़ोसी के कुएं में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार को सूर्यसेन कॉलोनी सी ब्लॉक इलाके में घटी. मृत युवक का नाम प्रसेनजीत दे (23) बताया गया है. वो कॉलेज की पढ़ाई समाप्त कर आईपीएस परीक्षा की […]
सिलीगुड़ी : मानसिक दबाव के कारण पड़ोसी के कुएं में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार को सूर्यसेन कॉलोनी सी ब्लॉक इलाके में घटी. मृत युवक का नाम प्रसेनजीत दे (23) बताया गया है. वो कॉलेज की पढ़ाई समाप्त कर आईपीएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृत युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. जिसमें उसने खुदकुशी के कारणों का उल्लेख किया है. घटना के बाद से परिवार व आसपास के लोग सदमें में है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसेनजीत दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके पिता प्रदीप दे का अपना गैरेज है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को प्रसेनजीत मॉर्निंग वॉक से आकर अपने कमरे में चला गया. उसकी मां डॉली दे ने बताया कि रोज सुबह साढ़े 10 बजे प्रसेनजीत नास्ता करता था. जब उन्होंने अपने बेटे को नास्ता दिया तो उसने खाने से मना कर दिया.
दोपहर 12 बजे प्रसेनजीत पड़ोसी के कुएं में छलांग लगा दी. स्थानीय लोग उसे कुंए से निकालकर आनन-फानन में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गये. जहां उसकी मौत हो गई. डॉली दे ने बताया कि प्रसेनजीत अपने कॉलेज की पढ़ाई समाप्त कर आईपीएस की तैयारी कर रहा था. उसने अपनी मां को बताया था कि जनवरी में उसकी परीक्षा है. जिस वजह से वह थोड़ा परेशान रहता था.
खुदकुशी से पहले प्रसेनजीत ने अपने सुसाइट नोट में लिखा है कि वह पढ़ाई के दवाब में आकर आत्महत्या नहीं कर रहा. उस पत्र में उसने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पिछले चार पांच दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक यातना झेल रहा था. खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनबीएमसीएच भेज दिया. एनजेपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement