जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा विशेष अभियान
Advertisement
अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त
जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा विशेष अभियान पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से पोस्तों तथा अफीम और डोडा की खेती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों में की जा रही है. पश्चिम बर्दवान जिलाशासक द्वारा दिये गये सख्त निर्देश का पालन करते हुए जिला के […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से पोस्तों तथा अफीम और डोडा की खेती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों में की जा रही है. पश्चिम बर्दवान जिलाशासक द्वारा दिये गये सख्त निर्देश का पालन करते हुए जिला के प्रत्येक ब्लॉक अधिकारी तथा महकमा अधिकारी, आबकारी विभाग इस मुहिम में जुट गये हैं. पश्चिम बर्दवान जिले में पोस्तों की खेती को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है.
इस बाबत जिला शासक ने अतिरिक्त जिला शासक, महकमा शासक, ब्लॉक प्रशासन, बीएलआरओ समेत आबकारी विभाग, एनसीबी अधिकारियों तथा पुलिस को लेकर एक अहम बैठक की. उक्त बैठक में पोस्तो अथवा अफीम की खेती को लेकर विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिला शासक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि गत वर्ष समूचे जिले में खसखस (पोस्तो) की खेती अथवा अफीम की खेती बिल्कुल नहीं हुई थी. इस वर्ष भी इस दिशा में कड़े कदम उठाने होंगे तथा किसानों को जागरूक करना होगा कि वह इस तरह के अवैध पोस्तों की खेती न करें.
जिला शासक ने इस बाबत आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सीमावर्ती जिलों के इलाकों के मौजूद नदियों के किनारे होने वाले खेती पर ड्रोन कैमरे से विशेष नजरदारी चलाएं. कांकसा ब्लॉक में दामोदर तथा अजय नदी के किनारे अवैध रूप से पोस्टों की खेती होती रही है, ऐसे में उक्त इलाकों में विशेष सतर्कता व नजरदारी बढ़ाने की जरूरत है. बताया जाता है कि नवंबर से फरवरी माह के बीच उक्त इलाकों में विशेष नजरदारी चलाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement