दिनहाटा : शादी की मांग पर प्रेमिका के घर के सामने धरने पर बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी युवक का नाम तापस राय है. वह दिनहाटा थाने में सिविक वॉलेंटियर के पद पर कार्यरत है.
Advertisement
शादी की मांग को लेकर प्रेमिका के घर धरने पर बैठा युवक
दिनहाटा : शादी की मांग पर प्रेमिका के घर के सामने धरने पर बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी युवक का नाम तापस राय है. वह दिनहाटा थाने में सिविक वॉलेंटियर के पद पर कार्यरत है. बुधवार सुबह दिनहाटा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर […]
बुधवार सुबह दिनहाटा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. युवक प्रेमिका के साथ शादी करने की मांग पर मंगलवार से धरने पर बैठ गया था.
इससे प्रेमिका के परिवार परेशानी में फंस गये. परिवार की ओर से दिनहाटा थाने में मानहानी की शिकायत दर्ज करवायी गयी. परिवारवालों का कहना है कि एक अविवाहित लड़की के घर के सामने धरने पर बैठने से लड़की व उसके परिवार के सम्मान पर ठेंस पहुंची है. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों को कहना है कि युवक के साथ लड़की का प्रेम संबंध था. लेकिन परिवारवालों ने इस संबंध को स्वीकार नहीं किया. युवक शादी के लिए दबाव बनाने लगा. युवती ने आगे की पढ़ाई के लिये समय मांगा था.
उसने कहा कि उसकी दीदी ने भी परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. वह फिलहाल शादी नहीं कर सकती है. यह सुनने के बाद प्रेमी तापस ने फेसबुक पर स्टेटस डालकर दोस्तों को लेकर धरने पर बैठ गया. दिनहाटा थाना आईसी संजय दत्त ने बताया कि लड़की के घरवालों की शिकायत के आधार पर सिविक वॉलेंटियर तापस राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement