19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम में बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़

इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप सिलीगुड़ी : शहर से सटे माटीगाड़ा के उत्तरायण स्थित एक नर्सिंग होम में पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को खूब हंगामा किया. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साये परिजनों ने पूरे कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद नर्सिंग होम […]

इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

सिलीगुड़ी : शहर से सटे माटीगाड़ा के उत्तरायण स्थित एक नर्सिंग होम में पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को खूब हंगामा किया. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साये परिजनों ने पूरे कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की.
इस घटना के बाद नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में माटीगाड़ा थाना से भारी पुलिस बल व रैफ के जवान मौके पर पहुंचकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. मृत बच्चा सयान मंडल खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बतासी निवासी भवदोष मंडल का लड़का था. भवदोष बतासी में तृणमूल पंचायत प्रधान हैं.
भवदोष का कहना है कि 31 अक्टूबर को ट्रैक्टर के चपेट में आकर सायन जख्मी हो गया था. बतासी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन लड़के के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने रात को नर्सिंग होम में भर्ती किया. डॉक्टर ने देख कर बताया कि इसके सिर के भीतरी हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है.
फिलहाल मेडिसिन देकर कुछ सामान्य किया जायेगा.
उसके बाद ही ऑपरेशन किया जा सकता है. दूसरे दिन सुबह लड़के का सिटी स्कैन किया गया, रिपोर्ट सामान्य ही था. शनिवार रात को फोन करके बताया गया कि आपके लड़के की स्थिति काफी नाजुक है. बाद में रात के करीब डेढ़ बजे सायन ने दम तोड़ दिया. श्री मंडल का कहना है कि जिस डॉक्टर के अधीन सायन का इलाज हो रहा था, वह दूसरे दिन ही बिना हमें सूचित किये छुट्ठी पर चले गये.
इस बात की जानकारी हमें शनिवार को मिली और उन्होंने एक बाहरी डॉक्टर के अधीन उनके लड़के को इलाज के लिए सौंप दिया. इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए नर्सिंग होम के हेड ऑपरेशन कौशिक हालदार ने बच्चे की मौत पर दुख जाहिर किया. साथ ही तोड़फोड़ की घटना को दुर्भाग्यजनक ठहराया. उन्होंने कहा कि बच्चे को जब भर्ती किया गया, तभी उसकी हालक काफी नाजुक थी. बच्चे की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी अभिभावकों को दे दी गयी थी.
अभिभावकों ने बाहर ले जाने की भी सलाह डॉक्टर से ली थी. तब उन्हें बताया गया कि इसे केवल एयर एंबुलेंस के जरिये ही बाहर ले जाया जा सकता है. श्री हलदार ने कहा कि कल रात को जैसे ही बच्चे को कॉर्डियो शॉक हुआ, अभिभावकों को सूचित कर दिया गया. बाद में तकरीबन डेढ़ बजे दूसरे शॉक के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर नर्सिंग होम में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पुष्टि माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने खबर लिखे जाने तक नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें