डीआरआइ ने शनिवार रात विधान नगर से जब्त किया जाली नोट
Advertisement
एक लाख 20 हजार के जाली नोट जब्त, एक गिरफ्तार
डीआरआइ ने शनिवार रात विधान नगर से जब्त किया जाली नोट गिरफ्तार तस्कर बिहार के किशनगंज जिले के सुरीभिटा सबोडांगी का निवासी मालदा जिले के कालियाचक से जाली नोट लेकर बस से आ रहा था सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिले के विधान नगर में शनिवार की रात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) […]
गिरफ्तार तस्कर बिहार के किशनगंज जिले के सुरीभिटा सबोडांगी का निवासी
मालदा जिले के कालियाचक से जाली नोट लेकर बस से आ रहा था
सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिले के विधान नगर में शनिवार की रात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बस में छापेमारी अभियान चलाकर एक लाख 20 हजार का जाली नोट जब्त किया. इस मामले में डीआरआई ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद बैतुल्लाह बताया गया है.
वह बिहार के किशनगंज जिले के सुरीभिटा सबोडांगी का रहने वाला है. डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद बैतुल्लाह मालदा जिले के कालियाचक से जाली नोट लेकर आ रहा था. वो उक्त जाली नोट बिहार के अररिया में किसी को सौंपने वाला था. इसकी भनक डीआरआरई को पहले ही लग गयी थी. इसी आधार पर डीआरआई ने बस में तलाशी अभियान चला कर मोहम्म्द बैतुल्लाह के पास से जाली नोट जब्त कर उसे गिरफ्तार किया.
जब्त सभी जाली नोट दो हजार के हैं. डीआरआई के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में मोहम्म्द बैतुल्लाह ने स्वीकार किया है कि इसके पहले भी वह जाली नोटों की तस्करी बिहार में कर चुका है. डीआरआई की टीम अब इस तहकीकात में जुट गयी है कि इस तस्करी सिंडिकेट में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि मालदा का कालियाचक इलाका जाली नोटों की तस्करी के कुख्यात है. बांग्लादेश का सीमांत इलाका होने के कारण आये दिन यहां जाली नोटों की तस्करी की बात सामने आती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement