पार्टी की विशेषज्ञ टीम कर रही है घर घर समीक्षा
Advertisement
कालियागंज विस उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
पार्टी की विशेषज्ञ टीम कर रही है घर घर समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी पद पर होगा अंतिम फैसला कालियागंज : कालियागंज विधानसभा उपनिर्वाचन में कौन प्रत्याशी बने या स्थानीय निवासी किसे पसंद करते हैं. भाजपा की विशेषज्ञ टीम घर घर घूमकर इसकी समीक्षा कर रही है. उनके रिपोर्ट के आधार पर पार्टी प्रत्याशी […]
रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी पद पर होगा अंतिम फैसला
कालियागंज : कालियागंज विधानसभा उपनिर्वाचन में कौन प्रत्याशी बने या स्थानीय निवासी किसे पसंद करते हैं. भाजपा की विशेषज्ञ टीम घर घर घूमकर इसकी समीक्षा कर रही है. उनके रिपोर्ट के आधार पर पार्टी प्रत्याशी बनाने पर अंतिम फैसला लेगी. दलीय सूत्रों से पता चला है कि कालियागंज विधानसभा उपनिर्वाचन में इलाके के 12 प्रत्याशियों के लिए जिला नेतृत्व की ओर से राज्य नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा गया है.
इसके साथ ही कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भी प्रत्याशी बनने की इच्छा जाहिर की है. अब कालियागंज के निवासी किसे चाहते हैं यह समझने के लिए चार विशेषज्ञों की टीम इलाके में घूम घूमकर सूचना इकट्ठा कर रही है.
कालियागंज विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए कांग्रेस ने दिवंगत विधायक प्रोफेसर प्रमथनाथ राय की बेटी शिक्षिका धीतश्री राय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. प्रोफेसर प्रमथनाथ राय की असमय मौत से यह सीट खाली हो गया है. भाजपा सहित अन्य दलों ने अभी इस सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. भाजपा जिला महा सचिव विश्वजीत लाहिड़ी ने बताया कि आगामी 4 नवंबर तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है. उन्होंने कहा कि कालियागंज उपनिर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाना ही लक्ष्य है. उन्होंने बताया चुनाव की तैयारी की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी 5 नवंबर राज्याध्यक्ष दिलीप घोष कालियागंज आयेंगे.
कयास लगाये जा रहा हैं कि कालियागंज उपनिर्वाचन का प्रभाव पूरे उत्तरबंगाल में पड़ने वाला है. इसलिए भाजपा राज्य नेतृत्व कालियगंज उपचुनाव को विशेष महत्व दे रहा है. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर फिलहाल पिछली बार के पराजित प्रत्याशी रूपक राय, भाजपा के एकमात्र जिला परिषद सदस्य कमल सरकार व भवानी सिंह के नामों पर चर्चा चल रही है. इसके अलावे स्थानीय कई नेता विशिष्ठ व्यक्ति भी प्रत्याशी पद के लिए राज्य नेताओं के संपर्क में हैं. अब सबकी नजर पार्टी के राज्य नेताओं के फैसले पर टिकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement