22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्चों में ज्ञान की रोशनी बिखेर रही ‘हेल्पिंग हैंड’

फूलबारी व मल्लागुड़ी में चल रहा एजुकेशन टू ऑल प्रोजेक्ट 70 से भी अधिक बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा मार्च में शुरू किया गया था प्रोजेक्ट फूड फॉर ऑल योजना के तहत घर के बचे खानों को इकट्ठा कर गरीबों में बांटते हैं फाउंडेशन के सदस्य सिलीगुड़ी : “शिक्षा दान-महादान” स्लोगन के साथ […]

फूलबारी व मल्लागुड़ी में चल रहा एजुकेशन टू ऑल प्रोजेक्ट

70 से भी अधिक बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा
मार्च में शुरू किया गया था प्रोजेक्ट
फूड फॉर ऑल योजना के तहत घर के बचे खानों को इकट्ठा कर गरीबों में बांटते हैं फाउंडेशन के सदस्य
सिलीगुड़ी : “शिक्षा दान-महादान” स्लोगन के साथ हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन ने सिलीगुड़ी,जलपाईगुड़ी व आसपास के इलाकों के सैकड़ों बच्चों को साक्षर करने का बीड़ा उठाया गया है. खास बात यह है कि हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन के सभी सदस्य खुद छात्र हैं.
अपना जेब खर्च से पैसे बचाकर वे समाज सेवा से जुड़े काम को करते हैं. फिलहाल संगठन द्वारा एजुकेशन टू ऑल प्रोजेक्ट सिलीगुड़ी के फूलबारी तथा मल्लागुड़ी में चलाया जा रहा है. जिसमें 70 से भी अधिक बच्चों को पठन-पाठन की मुख्य धारा से जोड़ा गया है.
हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन अक्सर सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में समाज सेवा से जुड़े अन्य काम करती रहती है. फाउंडेशन फूड फॉर ऑल योजना के तहत लोगों को भोजन कराती है. फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता घरों व कार्यक्रमों में बचे भोजन को संग्रह कर जरूरतमंदों व गरीबों के बीच वितरित करती है. इसी के साथ महानंदा बचाओ अभियान में भी इन सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष अली अकबर ने बताया कि एक वर्ष पहले उन लोगों ने सिलीगुड़ी में इसकी शुरूआत की थी. फिलहाल फाउंडेशन के साथ 30 लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि एजुकेशन टू ऑल प्रोजेक्ट इसी वर्ष मार्च महीने में शुरू किया गया था. इसकी जिम्मेदारी संगठन के एक अन्य सदस्य अर्जुन साहा उठा रहे हैं. फाउंडेशन ने बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया है.
अली ने बताया कि फूलबारी तथा मल्लागुड़ी के शिव नगर में बंजारों के बच्चों को लेकर एक मुफ्त क्लास चलाया जा रहा है. जिसमें 70 बच्चे हैं. सप्ताह के सातों दिन यहां बच्चों को पढ़ाया जाता है. संगठन के सदस्य ही बच्चों को शिक्षित करते है. उन्होंने बताया कि अभी तक वे 17 बच्चों का नामंकन उसी इलाके के आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय प्राइमरी स्कूल में करा चुके हैं. संगठन द्वारा बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री देने के साथ दीपावली के अवसर पर उनके बीच पटाखे, मिठाई व नये वस्त्रों का भी वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि हेल्पिंग हैंड रिलीफ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शोएब अख्तर, महासचिव हरिओम साह, गोपाल बर्मन, शुभंकर साहा, निताई गोस्वामी, सौमी दास हर प्रोजेक्ट में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें